तीन छात्रों की मौत से पांलिटेक्निक में पसरा सन्नाटा

Share the news

सुमेरपुर-हमीरपुुर 22 March, (आरएनएस)। नेशनल हाईवे 34 पर पतारा कस्बे के समीप सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्र कस्बे के राजकीय पांलिटेक्निक कांलेज में प्रथम वर्ष के छात्र थे और सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाते समय हादसे में जान गंवा बैठे हैं। जैसे ही कांलेज में घटना की खबर आई तो कांलेज में शोक की लहर दौड़ गई। शोकसभा के बाद कांलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया। घाटमपुर क्षेत्र के रहने वाले दीपक तिवारी सिविल इंजीनियर, अंकुश प्रजापति व मनीष कुमार सविता इलेक्ट्रांनिक्स प्रथम वर्ष के राजकीय पांलिटेक्निक के छात्र थे। शुक्रवार को कालेज आने लिए सुबह यह तीनों ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे। तभी हाईवे पर रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना को कांलेज आए साथी छात्रों ने बताया। सूचना मिलने पर कांलेज में शोकसभा के बाद अवकाश घोषित कर दिया। कांलेज के प्रधानाचार्य बीके सक्सेना, प्रवक्ता अमित कटियार, बृजेंद्र सिंह दिवाकर, डा. आशीष मिश्रा, दिव्यांशु गुप्ता, रमन सिंह यादव, आलोक कुमार, सौम्या पांडेय, मनोज कुमार यादव, रामकुमार आदि ने छात्रों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। शिक्षकों ने कहा कि सभी छात्र बेहद होनहार थे। इनका असमय जाना बेहद दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *