स्पेसएक्स फिर किया कमाल, 23 और स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह अंतरिक्ष में किए प्रक्षेपित

Share the news

लॉस एंजिलिस ,31 मार्च (आरएनएस ) ।  अमेरिक की निजी अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेसएक्सÓ ने 23 और स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया। उपग्रहों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0130 बजे अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया।
कंपनी ने बाद में 23 उपग्रहों के कक्षा में स्थापित किये जाने की पुष्टि की। स्पेसएक्स के अनुसार स्टारलिंक उन स्थानों पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाएगा जहां पहुंच अविश्वसनीय, महंगी या पूरी तरह से अनुपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *