मांस मटन की दुकानों पर की जाये सख्त कार्यवाही

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 30 दिसं (संवाद कुंज) मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव के आदेश के बाद भी नगर में कई स्थानों पर खुले में मांस विक्रय जारी है जिसपर कार्यवाही किये जाने की मांग श्री ऋषभ चौरसिया द्वारा की गयी है.

ज्ञात हो कि नगर में पहले सब्जी बाजार और मछली बाजार साथ साथ लगता था जिसका विरोध था. इसके बाद अंबेडकर वार्ड में मांस एवं मछली बाजार अलग से बना दिया गया इसके बाद भी कुछ विक्रेता नगर में ही इनका व्यवसाय करते थे जो कि नियमों के विपरीत था. डां. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनते ही यह आदेश जारी किया गया था कि खुले मे मांस का विक्रय नहीं होगा. इसके बाद अनेक दुकानों पर कार्यवाही की गयी थी पर जैसी की एक दिन की कार्यवाही के बाद पुनः दुकाने वहीं लगने लगी जिसे लेकर ऋषभ चौरसिया के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिकायत देकर मांग की है कि ऐसे दुकानदारों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *