कुल्हाड़ी और एयर पिस्टल दिखाकर ढाई लाख लूटे, परिवारजनों को कर दिया बेडरूम मे बंद

Share the news

प्रीतम पाल

सिवनी 30 दिसं (संवाद कुंज) जिले के केवलारी थाना अंतर्गत गणेश कालोनी निवासी दीपक डहेरिया के यहां 30-40 वर्ष के 4-5 युवक देर रात घर के पिछले दरवाजे से दाखिल हो गये और उन्होंने एयर पिस्टल जैसे हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

गणेश कॉलोनी निवासी दीपक डहेरिया ने बताया कि वे 29 दिसंबर की रात अपने घर पर सो रहे थे. 29 दिसंबर की दरम्यानी रात 1 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे को तोडक़र अंदर घुस गये. इन व्यक्तियोंके पास कुल्हाड़ी, पेंचकस और एयर पिस्टल थी. इन्होंने धारदार हथियार से उनकी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटे आ गयी.

बताया गया है कि हथियार के दम पर आरोपियों ने घर में रखी आलमारी के लाँकर में रखे सोने के चार कंगन, बेंदी, नथ, कान के झुमके, सोने की अंगूठी, सोने की चैन, लाकेट, चांदी की एक जोड़ी पायल जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है, वहीं नगद 24 हजार रूपये एवं उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्र उज्जवल दोनों के मोबाइल कीमत लगभग 20 हजार रूपये लूट लिये. बताया गया है कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देकर सभी परिजनों को बेडरूम में बंद कर दिया था

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केवलारी द्वारा अज्ञात तत्वों के खिलाफ भादवि की धारा 395 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जांच में ले लिया था. घटना की सूचना मिलते ही 30 दिसंबर की दोपहर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सूक्ष्मता के साथ जाँच कर जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करे.
बताया गया है कि लूट की घटना में शामिल तत्वों तक पहुंचने के लिए पहले ही जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का दल व डॉग स्वाड पहुँच चुका था पुलिस कप्तान के निर्देशन पर केवलारी, उगली, कान्हीवाड़ा एवं पलारी चौकी के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में दल बनाकर पतासाजी आरंभ हो गई है. वहीं केवलारी से लगे बालाघाट, मंडला एवं अन्य जिलों को भी इस वारदात की सूचना तत्काल दी जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *