रोटी जब जलने लगती हैतो पलटना जरूरी होता है

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 28 अक्टू. (संवाद कुंज) रोटी जब जलने लगती है तो उसे पलटना जरूरी होता है. सिवनी के विकास के लिये इस बार परिवर्तन आवश्यक है. यहबात मतदाताओं द्वारा युवा कांग्रेस प्रत्याशी श्री आनंद पंजवानी से चमारी ब्लाक एवं खटकर मंडल के विभिन्न ग्राम के ग्रामीणों द्वारा कही गयी है.

जिला कांग्रेस की ओर सेजारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आजकांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी चमारी ब्लाक के  देवगांव एवं खटकर मंडलम के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क कर क्षेत्र के मतदाताओं से आर्शीवाद लिया. इस दौरान मतदाताओं का कहना था कि 10 वर्ष विधायक रहते हुये सिवनी विधायक ने सिर्फ बाते और वादे किया, लेकिन काम कुछ नही किया है. ऐसा कोई कारण नहीं है कि जनता उन्हें तीसरी बार चुने. सिवनी विधानसभा में परिवर्तन जरूरी है.

उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष देवलसिंह ठाकुर, जयकेश सिंह पटेल, रंगलाल धुर्वे, गोलू ठाकुर, रमेश चैहान, मंडलम अध्यक्ष संतु धुर्वे, राजू चन्द्रवंशी, सेक्टर अध्यक्ष बखतलाल उइके, रामकुमार तेकाम, अनीस खान, रामप्रसाद भारती, बीएलए राजेक खान, बाबूलाल धुर्वे, दुर्गेश उइके, आशाराम उइके, राजेश उइके, बलराम झारिया, गोपाल सल्लाम, खुर्शीद इकबाल, हकीम खान, इमरान अहमद, असाडूलाल यादव, चन्द्रलाल यादव, दयाराम भलावी, कृष्ण्मुरारी सिंगोतिया साहित बडी संख्या में कांग्रेस जन के साथ ही मतदाताओ की उपस्थिती रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *