सनातन विरोधी कांग्रेस को परास्त करे जनता : प्रहलाद पटेल

Share the news

हजारों समर्थकों के साथ मुनमुन ने दाखिल किया पर्चा 

कार्यालय डेस्क
सिवनी 27 अक्टू. (संवाद कुंज). मध्यप्रदेश की एक एक इंच भूमि सिंचित करने के लिये भाजपा संकल्पित है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंचाई के क्षेत्र में इतिहास बनाया है. इस आशय की बात केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सिवनी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन की नामांकन रैली में शामिल हुये विशाल जनसमुदाय को राशी लाँन में संबोधित करते हुये कही है.
श्री पटेल के संबोधन के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनुमन की विशाल नामांकन रैली भारत माता एवं पार्टी के पितृ पुरूषों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे के नेतृत्व में प्रारंभ हुई. रैली में सिवनी बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन, जिला चुनाव प्रबंधन संयोजक वेदसिंह ठाकुर, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, सिवनी विधानसभा प्रभारी संतोष अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के समस्त जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनसमुदाय शामिल हुए.  
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन की नामांकन रैली भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर, गांधी भवन, गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरू रोड, नगरपालिका चौक होते हुये कलेक्ट्रेट पहुँची. नामांकन रैली का जगह जगह स्वागत सत्कार हुआ. रैली गरिमा के साथ नगर में भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन फार्म जमा किया. इसके पश्चात रैली राशी लाँन पहुँची जहाँ केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाया को संबोधित किया.
श्री पटेल ने सनातन विरोधी कांग्रेस को परास्त कराने का आग्रह किया और कहा कि सभी सिवनी की जनता ने मुझे बहुत दिया है इस बार दिनेश राय मुनमुन को जिताएँ कमल की बटन दबाएं.
श्री पटेल ने कहा कि 2014 में यदि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न बनते तो गरीबो को मकान देने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं बनतीय आज यदि पूरे देश में गरीबो को पक्के मकान प्राप्त हुये है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति अभी भी ऐसे होंगे जिनके सिर पर छत नहीं होगी उनको पक्के मकान दिलाने के लिये भाजपा को जिताना आवयश्यक है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने साढ़े ग्यारह करोड़ शौचालय बनवाये यह महज शौचालय नहीं यह मात़शक्ति के प्रति सम्मान देने की पवित्र सोच का प्रतीक है.  मोदी सरकार ने 9 करोड़ गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिये यह सब महिला के प्रति सम्मान और उनके स्वाभिमान को बढ़ाने की भावना है. आन जनता को शुद्ध पेयजल देने की भावना है.
श्री पटेल ने कहा कि कि आगामी 22 जनवरी को हमारी आस्था के केन्द्र आयोध्या में भागवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी. हमने मंदिर टूटने का इतिहास पढ़ा है आगामी पीढ़ी मंदिर बनने का इतिहास पढ़ेगी यह हमारे लिये गौरव की बात है. श्री पटेल ने सिवनी विधानसभा के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में दिनेश राय मुनमुन ने अपनी बात रखते हुये कहा कि विधानसभा में जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ वह कांग्रेस करने की सोच भी नहीं सकती. श्री राय ने कहा कि कांग्रेसी अडंगेबाजी करते है जिसके कारण अनेक काम प्रभावित हो रहे है उन्होंने कोरोना काल में किये काम की चर्चा की और कहा कि वह कर्तव्य था परंतु कांग्रेसी उसका उपहास उड़ा रहे है यह कांग्रेस की मानसिकता है कि वह हमारी धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाती है. राय ने आदिवासी गौरव से जुड़े कार्यो का उल्लेख भी किया औ कहा कि सिवनी के विकास में कोई नहीं आयेगी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी आप सभी ने जो मुझे स्नेह दिया है वह मेरा संबल है, मेरी पूंजी है 17 नबंबर को कमल की बटन दबाकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लेकर जाये और अपने क्षेत्र में भाजपा की विकास के संकल्प को जनता को बताये.
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन, जिला चुनाव प्रबंधन संयोजक बेदसिंह ठाकुर, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, सिवनी विधानसभा के प्रभारी संतोष अग्रवाल, ओम दुबे, राजेश उपाध्याय, प्रदीप राय, धीरसिंह भलावी, महताप सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, श्रीमती आरती शुक्ला, मयुर दुबे, सुदामा गुप्ता नरेन्द्र टांक, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके, सुश्री रानी बघेल, जयदीप ठाकुर, वंदना बैस, विधानसभा क्षेत्र के मंडल गण , सिंवनी नगर मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी एवं अभिषेक दुबे सहित अनेक जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकाारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन की नामांकन रैली भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर, गांधीभवन, गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरूरोड, नगरपालिका चौक होते हुये कलेक्ट्रेट पहुँची. नामांकन रैली का जगह जगह स्वागत सत्कार हुआ. रैली गरिमा के साथ नगर में भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन फार्म जमा किया. इसके पश्चात रैली राशी लाँन पहुँची जहाँ केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाया को संबोधित किया.
श्री पटेल ने सनातन विरोधी कांग्रेस को परास्त कराने का आग्रह किया और कहा कि सभी सिवनी की जनता ने मुझे बहुत दिया है इस बार दिनेश राय मुनमुन को जिताएँ कमल की बटन दबाएं. 
श्री पटेल ने कहा कि 2014 में यदि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न बनते तो गरीबो को मकान देने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं बनतीय आज यदि पूरे देश में गरीबो को पक्के मकान प्राप्त हुये है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति अभी भी ऐसे होंगे जिनके सिर पर छत नहीं होगी उनको पक्के मकान दिलाने के लिये भाजपा को जिताना आवयश्यक है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने साढ़े ग्यारह करोड़ शौचालय बनवाये यह महज शौचालय नहीं यह मात़शक्ति के प्रति सम्मान देने की पवित्र सोच का प्रतीक है.  मोदी सरकार ने 9 करोड़ गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिये यह सब महिला के प्रति सम्मान और उनके स्वाभिमान को बढ़ाने की भावना है. आन जनता को शुद्ध पेयजल देने की भावना है.
श्री पटेल ने कहा कि कि आगामी 22 जनवरी को हमारी आस्था के केन्द्र आयोध्या में भागवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी. हमने मंदिर टूटने का इतिहास पढ़ा है आगामी पीढ़ी मंदिर बनने का इतिहास पढ़ेगी यह हमारे लिये गौरव की बात है. श्री पटेल ने सिवनी विधानसभा के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में दिनेश राय मुनमुन ने अपनी बात रखते हुये कहा कि विधानसभा में जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ वह कांग्रेस करने की सोच भी नहीं सकती. श्री राय ने कहा कि कांग्रेसी अडंगेबाजी करते है जिसके कारण अनेक काम प्रभावित हो रहे है उन्होंने कोरोना काल में किये काम की चर्चा की और कहा कि वह कर्तव्य था परंतु कांग्रेसी उसका उपहास उड़ा रहे है यह कांग्रेस की मानसिकता है कि वह हमारी धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाती है. राय ने आदिवासी गौरव से जुड़े कार्यो का उल्लेख भी किया औ कहा कि सिवनी के विकास में कोई नहीं आयेगी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी आप सभी ने जो मुझे स्नेह दिया है वह मेरा संबल है, मेरी पंूजी है 17 नबंबर को कमल की बटन दबाकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लेकर जाये और अपने क्षेत्र में भाजपा की विकास के संकल्प को जनता को बताये.
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन, जिला चुनाव प्रबंधन संयोजक बेदसिंह ठाकुर, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, सिवनी विधानसभा के प्रभारी संतोष अग्रवाल, ओम दुबे, राजेश उपाध्याय, प्रदीप राय, धीरसिंह भलावी, महताप सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, श्रीमती आरती शुक्ला, मयुर दुबे, सुदामा गुप्ता नरेन्द्र टांक, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके, सुश्री रानी बघेल, जयदीप ठाकुर, वंदना बैस, विधानसभा क्षेत्र के मंडल गण , सिंवनी नगर मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी एवं अभिषेक दुबे सहित अनेक जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकाारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *