दिनेश राय को फला भाजपा में आना, कई गुना हुई संपत्ति

Share the news

कार्यालय डेस्क
सिवनी, 27 अक्टू. (संवाद कुंज), श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा आज अपने हजारों समर्थकों के साथ सिवनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा गया.  अपने नामांकन पत्र में श्री राय द्वारा जो ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है वो इस प्रकार है ः

आयकर विवरणी में दर्शित आय

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आँफीसर के समक्ष जो घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है उसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल आय 1 करोड़ 98 लाख 27 हजार 580 रूपये थी जिसमें करमुक्त आय 21 लाख 97 हजार 410 रूपये थी. गौरतलब होगा कि श्री राय की वर्ष 2018-19 में आय 59 लाख 09 हजार 772 रूपये थी एवं करमुक्त आय 13 लाख 72 हजार 731 रूपये थी.
इसी तरह श्री राय की धर्म पत्नी श्रीमती रजनी राय की वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल आय 29 लाख 33 हजार 580 रूपये थी जिसमें करमुक्त आय 14 लाख 94 हजार 681 रूपये थी. गौरतलब होगा कि श्रीमती राय की वर्ष 2018-19 में आय 9 लाख 99 हजार 118 रूपये थी एवं करमुक्त आय 3 लाख 43 हजार 854 रूपये थी.
इसी तरह पुत्र श्रेष्ठ राय की वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल आय 14 लाख 95 हजार 400 रूपये थी जिसमें करमुक्त आय 78 लाख 28 हजार 016 रूपये थी. गौरतलब होगा कि श्रेष्ठ राय की वर्ष 2021-22 में आय 2 लाख 45 हजार 630 रूपये थी.
अगर आर्थिक रूप से देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी में आना विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को फला है पिछले 5 वर्ष में दर्शाये जाने योग्य उनकी आमदनी 59 लाख से बढ़कर सीधे-सीधे 1 करोड़ 98 लाख पहुँच गयी. इसी प्रकार आश्रितों की आय में भी इजाफा है

आपराधिक मामला

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनपर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है न ही किसी मामले में इन्हें आज तक दोषसिद्ध किया गया है.
हाथ में नगदी
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके पास 15 लाख 700 रूपये हाथ में नगद है. धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राय के पास 2 लाख 75 हजार रूपये हैं तथा पुत्र श्रेष्ठ के पास 3 लाख 10 हजार 900 रूपये हैं.

बैंक में जमा नगदी

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके पास 12 बैंक  खातों में कुल जमा रकम 91 लाख 9 हजार 283 रूपये है. 3 करोड़ 24 लाख 65 हजार 753 रूपये की एफडी हैं. धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राय बैंक खातों में 29 लाख 86 हजार 442 रूपये जमा हैं तथा तथा पुत्र श्रेष्ठ के खातों में पास 2 लाख 6 हजार 531 रूपये जमा हैं.
मोटर गाड़ी
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके पास एक हार्ले डेविडसन की बाइक कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये, एक बुलट कीमत लगभग 50 हजार रूपये, टाटा टेंकर कीमत लगभग 15 लाख रूपये, महिन्द्रा ट्रेक्टर कीमत लगभग 5 लाख रूपये, अशोक लीलेंड कीमत लगभग 4 लाख रूपये, एक टाटा ट्रक टेंकर कीमत लगभग 5 लाख रूपये, टाटा 407 कीमत लगभग 3 लाख रूपये, इंडीवर फोर्ड कीमत लगभग 10 लाख रूपये एवं क्रेटा कार कीमत लगभग 12 लाख रूपये है. गौरतलब होगा कि पूर्व के घोषणा पत्र में श्री राय के पास कई महंगी गाड़ियां भी थी .

जेवरात

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके पास लगभग 1200 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग 66 लाख रूपये है. धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राय के पास 1300 ग्राम सोने के आभूषण कीमत लगभग 71 लाख 50 हजार रूपये, 12 किलो कीमती चांदी के जेवर कीमत लगभग 7 लाख 80 हजार रूपये (पैतृक स्त्री धन) है. पुत्र श्रेष्ठ के पास 20 ग्राम सोने के जेवर कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रूपये है.
अन्य संपत्ति
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके पास एक रायफल कीमत लगभग 60 हजार रूपये, एक नग पिस्टल कीमत लगभग 70 हजार रूपये है. फर्नीचर एवं फिक्चर कीमत लगभग 5 लाख रूपये तथा धर्मकांटा कीमत लगभग 4 लाख रूपये है. धर्मपत्नी रजनी राय के पास फर्नीचर एवं घरेलू सामग्री कीमत लगभग 3 लाख रूपये है.

स्थायी संपत्ति

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके नाम से ग्राम सनाई डोंगरी में खसरा क्रमांक 154/1, 149,157,158 ग्राम पुरवामाल में खसरा नंबर 48/3, ग्राम लखनादौन में खसरा नंबर 520/1, खसरा नंबर 532, ग्राम मोहगाँव में खसरा नंबर 314/1/1,314/2, ग्राम पलारी में खसरा नंबर 9/21,9/5,9/3, ग्राम गोरखपुर जिला नरसिंगपुर राजस्व निरीक्षक मंडल मुंगवानी में खसरा नंबर 238/1, 239/1, 240/1, 241/1, 242/1, 226/1, 227/1, 228/1, 230/1, 231/1, 382/1, 382/3 की कृषि भूमि दर्ज है.
इसी प्रकार धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राय के नाम से तहसील लखनादौन ग्राम बम्होड़ी में 23/1/1,23/1/2, ग्राम पुरवामाल में 56/1/2, 58/1 ग्राम लखनादौन में 524/2,525/1,532, नगझर सिवनी में 212/2, ग्राम पलारी में 9/5, 9/6 की कृषि भूमि दर्ज है. पुत्र श्रेष्ठ राय के नाम से लखनादौन में खसरा क्रमांक 526, 527 दर्ज है जिसमें श्रेष्ठ एवं दिव्यांश की 1/2 हिस्सेदारी है.

गैर कृषि भूमि

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके नाम पलारी में खसरा नंबर 9/38,9/39, बम्होड़ी लखनादौन में खसरा नंबर 151/2, 151/3, 151/4, 151/5 ग्राम पुरवामाल में खसरा नंबर 48/5,48/6, ज्यारत सिवनी में खसरा क्रमांक 47/2 दर्ज है. इसी प्रकार लखनादौन सेलुआ में आवासीय भवन खसरा क्रमांक 57/6क, बबरिया में खसरा क्रमांक 376, सिद्धिकपुर रचना टावर वार्ड नंबर 58 भोपाल में आवासीय भवन है. धर्मपत्नी श्रीमती रजनी राय के नाम ग्राम समनापुर लखनादौन में खसरा क्रमांक 13 है.
ऋण एवं दायित्व
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि इनके ऊपर दायित्वों का कुल योग 12 करोड़, 63 लाख 6 हजार 737 रूपये है. धर्म पत्नी पर कुल 3 करोड़ 59 लाख 75 हजार 911 रूपये का ऋण है. पुत्र पर 7 लाख 20 हजार रूपये का ऋण है.

आजीविका के साधन

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि उनकी आजीविका का साधन व्यापार, पेट्रोल पंप, कृषि, धरमकांटा, टोल टेक्स, किराया है. पत्नी की आजीविका का साधन भी कृषि, दुकान किराया, अन्नपूर्णा राइस मिल में भागीदारी तथा होटल है.

शिक्षा

भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत घोषणा पत्र में बताया है कि 1985 में इन्होंने लखनादौन सरकारी स्कूल से हायर सेकेंड्री उत्तीर्ण की, 1990 में हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय से एम.काम किया, 1996 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *