स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को लूटने की तैयारी में बिजली विभाग : नागकार्यालय डेस्क

Share the news

सिवनी 11 सितं (संवाद कुंज) विद्युत विभाग की कर प्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे हैं कि 1 किलोवाट वाले मीटरों का बिजली बिल जीरो कर दिया जाएगा वही कुछ माह पूर्व  बिजली विभाग ने अपने दफ्तर में बैठकर 1 किलोवाट से बढाकर 2 किलोवाट लोड कर दिया है. एक और जहां बढ़े हुए बिजली बिलों से आम उपभोक्ता परेशान है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने की तैयारी में है जिसका सिवनी जिले में सर्वे भी हो चुका हैं और बहुत जल्द स्मार्ट मीटर सिवनी में लगने के आदेश हो चुके हैं जिससे आम जनता तो प्रभावित होगी साथ ही आउटसोर्स में लगे मीटर वाचक के सामने भी रोजी.रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.  ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा.

जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद नाग ने बताया की लगभग 7000 हजार रुपए का एक स्मार्ट मीटर है. यह इतना स्मार्ट है कि बिजली बंद होने पर भी रीडिंग देता है. जिसका वीडियो भी उपलब्ध है जिला कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद नाग ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली विभाग की खुली लूट से बच्चे एवं अपने परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करें अगर जबरन मीटर लगाए जाते हैं तो कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ को सूचित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *