शहडोल नागपुर सवारी रेलगाड़ी का उद्घाटन टला, सिवनी में रेल सुविधाएं कब आएंगी पटरी पर!

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 28 अगस्त (संवाद कुंज) शहडोल से नागपुर चलने वाली साप्ताहिक सवारी रेलगाड़ी का उद्घाटन जो कि 29 अगस्त को होना था टल गया है. मामला चाहे केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार का, सिवनी की झोली में पिछले दो तीन दशकों से वही आ रहा है जो नीतिगत मामलों के तहत आ सकता है.

शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह के सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. 28 अगस्त की शाम उनके द्वारा एक पोस्ट अपने अकाऊॅट में पोस्ट की गई है. इस पोस्ट में बताया गया है कि शहडोल से नागपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी 11201 एवं 11202 जिसकी उद्याटन रेलगाड़ी क्रमांक 08287 को 29 अगस्त को शहडोल से रवाना किया जाना था उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

दूसरी बात यह है कि पेंच व्हेली ट्रेन का सिवनी न आना एक बड़ा मुद्दा है, कांग्रेस इसे भुना नहीं पा रही है. कांग्रेस अगर पेंच व्हेली ट्रेन को लेकर आंदोलन करती है तो केवलारी में कांग्रेस उम्मीदवार ठा. रजनीश सिंह से लेकर सिवनी में जिला अध्यक्ष राजकुमार पप्पु खुराना तक को इसका फायदा मिलेगा.

उनकी पोस्ट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप उप परिचालन प्रबंधक अर्जुन सिबल के हवाले से एक पत्र भी पोस्ट किया गया है जो 28 अगस्त का है. इस पत्र में 25 अगस्त को बिलासपुर स्थित प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के कार्यालय से जारी आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें इस रेलगाड़ी का उद्घाटन  29 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित था, को अगली तिथि तक के लिए स्थगित किया जाना दर्शाया गया है.

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि सांसद ढालसिंह बिसेन बड़ी रेल लाइन काश श्रेय लेते हैं सोचने की बात है कि अगर पटरियाँ इन्होंने बिछवायी होती जो कि मुश्किल काम था तो क्या ये यात्री गाड़िया शुरू कराने में सक्षम नहीं होते. सांसद बिसेन छिंदवाड़ा में खड़े होने वाली पेंच वेली ट्रेन को सिवनी नहीं ला पा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *