श्रीराम सेना ने फूँका अर्जुन काकोड़िया का पुतला

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 13 अगस्त (संवाद कुंज) श्रीराम सेना द्वारा बरघाट विधायक श्री अर्जुन काकोड़िया का पुतला दहन कर सिवनी शहर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर व्यापारियों के साथ की गयी अभद्रता के लिये उनपर आपराधिक मामला दर्ज किये जाने की मांग की गयी है.

ज्ञातव्य है कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन व्यापारियों की दुकाने जबरन बंद करायी गयी थी और बरघाट विधायक श्री अर्जुन काकोड़िया द्वारा तथा आदिवासी वर्ग के नेताओं द्वारा यह भाषण दिये जा रहे थे कि हम भारत को हिन्दु राष्ट्र नहीं बनने देंगे. उक्त बात को लेकर श्रीराम सेना द्वारा बरघाट विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया का विगत दिवस पुतला दहन किया गया है.

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि गत दिवस ही विधायक श्री अर्जुन काकोड़िया द्वारा सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता ली गयी थी जिसमें उनका कहना था कि आदिवासियों की रैली में कुछ लोग भाजपा से प्रभावित थे और उन्होंने व्यापारियों के साथ अभद्रता की है. व्यापारियों के साथ अभद्रता करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग मै स्वयं कर रहा हूँ पर चूँकि तोड़ फोड़ करने वाले भाजपा समर्थित है इसलिये पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही. वहीं हिन्दु राष्ट्र के संबंध में उन्होंने कहा था कि आदिवासी वर्ग इस देश का बहुसंख्यक वर्ग है. इस वर्ग के अलावा भारत में सिक्ख जिसका सेना में बहुत बड़ा योगदान है, पारसी जिसका देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है, जैन, इसाई, बौद्ध सभी धर्म के लोग रहते हैं और ये हिन्दु नहीं है इसलिये भारत को हिन्दु राष्ट्र बनाने से बहुत सारे धर्म के लोगों के साथ दिक्कते खड़ी हो जायेंगी उनके लिये भी तो सरकार को कुछ विकल्प देना होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *