जिस कुल में जैन तीर्थंकरों ने जन्म लिया था उसी क्षत्रिय कुल में मुझे जन्म लेने का सौभाग्य मिला : रजनीश सिंह

Share the news

कार्यालय डेस्क

सिवनी 21 अप्रैल (संवाद कुंज). मुझे इस बात का सदैव गर्व रहता है कि मैं क्षत्रिय परिवार में जन्मा हूँ और जैन धर्म के तीर्थंकर भगवंत भी क्षत्रिय वंश से रहे हैं और जो त्याग तपस्या जैन धर्म के तीर्थंकरों ने की है वो क्षत्रीय के पराक्रम और शूरवीरता को दर्शाते हैं.

यह बात केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह द्वारा महावीर जन्मकल्याण पर गांधी चौंक शुक्रवारी में आयोजित अहिंसा सम्मेलन के दौरान जैन समाज के लोगों को जन्म कल्याणक की शुभकामनाएं देते हुए कही गयी है.

आपने कहा कि प्रारंभ से ही मेरा सारा परिवार जैन समाज एवं जैन धर्म के संस्कारों से प्रभावित रहा है. भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत वर्तमान परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक हैं. वर्तमान में समग्र विश्व जो हिंसा एवं अशांति के तांडव को झेल रहा है यदि समग्र विश्व भगवान महावीर पंचशील के सिद्धांतों को अपनाकर उनका अनुकरण करे तो सर्वत्र सुख समृद्धि एवं शांति का साम्राज्य स्थापित होगा.

ज्ञात हो कि ठाकुर रजनीश सिंह के यहाँ उनके पिता के जीवनकाल में वर्ष 2010 में समाधियस्थ मुनि तरूण सागर जी महाराज का एक दिवसीय प्रवास हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *